ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मुख्य समाचार

कुल्हाड़ी मार कर की महिला की हत्या, मामला अंधविश्वास का, डायन प्रथा जिले के लिए अभिशाप।

(इरशाद मंसुरी) अलीराजपुर ग्राम पंचातय बड़ी खट्टाली में दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार धनबाई पति दुरसिंह किराडे उम्र 55 साल निवासी मोगरा पटेल फलिया थाना कुक्षी जिला धार जो अपने ही बेटी दामाद के यहां बड़ी खट्टाली मिलने के लिए आई थी। जिसकी आज सुबह अंधविश्वास के कारण सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर एसडीओपी नीरज नामदेव, थाना प्रभारी विजय दवेड़ा, खट्टाली चौकी प्रभारी रणजीत सिंह मकवाना सहित पुलस टीम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची वह मौका मुआयना किया। खट्टाली चौकी प्रभारी मकवाना सिंह ने बताया कि पुलिस मर्ग कायम कर पूरा मामला जांच में लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। *क्या है पुरा मामला* ग्राम बड़ी खट्टाली में सुबह करीब 9:00 बजे पुलिस चौकी के पीछे डावर फलिए में हिरला डावर के खेत में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला जिसका पुरा शरीर खुन में लथपथ पड़ा था। मृतिका का नाम धन बाई पति स्व दूरसिंह किराड़े जाति अनुसूचित जाति उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम मोगरा पटेल फलिया थाना कुक्षी की रहने वाली है। महिला अपनी बेटी से मिलने के लिए बड़ी खट्टाली ईडू पिता वजु सिसोदिया के घर आई थी, पुलिस ने जब ईडु से पुछताछ की तो उसने बताया की मैं डावर फलिया रहता और खेती करता हु मेरी ससुराल ग्राम मोगरा कुक्षी जिला धार में है। कल दिनांक 7/4/ 23 को शाम को मेरी सास धनबाई मिलने के लिए मेरे घर पर आई थी आज सुबह करीब 7:45 बजे में व मेरा लड़का दीपक मेरी पत्नी सनबाई अपने घर पर थे। तभी मेरी सास धन भाई अबला डावर के यहां उधारी के रुपए लेने के लिए निकली थी। और हम लोग भी थोड़ी देर बाद बड़ी खट्टाली जाने के लिए निकले थे। कि करीब 8:00 बजे मेरे गांव का फूल सिंह पिता रूप सिंह जमरा भिलाला निवासी जमरा फलिया के नए घर के पास से जा रही था। फुलसिंह बोला कि तू यहां बार-बार क्यों आ जाती है। तेरी बुरी नजर के कारण मेरी भैंस बैल गाय सभी जानवर मर गए हैं। और मेरी फसल भी बर्बाद कर दी है। यह कह कर कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने दौड़ा तो धनबाई वहां से चिल्ला के भागी आवाज सुनकर हम तीनों उसे बचाने दौड़े फुल सिंहभागी आवाज सुनकर हम तीनों उसे बचाने दौड़े फुल सिंह उसके पीछे पीछे दौड़ कर हिरला डावर के खेत में रोक लिया और कुल्हाड़ी से बार-बार सिर में मारता रहा जिससे मेरी सास धनबाई गिर गई और फूल सिंह वहा से मार कर भाग गया घटना मैंने और मेरी पत्नी सनबाई लड़का दीपक ने देखी मेरी सास धनबाई की फुल सिंह ने सिर मे कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है लाश हिरला डावर खेत में पड़ी है लाश के पास मेरे लड़के दीपक व चौकीदार नवल सिंह को छोड़कर रिपोर्ट करने आया हूं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button