ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
विदेश

 ईद पर कट्टर दुश्मन सीरिया से दोस्ती करेगा सऊदी अरब

दमिश्क । रमजान का महीना शुरू हो गया है और इस बीच इस्लामिक दुनिया में एकता का माहौल बनता दिख रहा है। पिछले दिनों ही ईरान के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को बहाल करने का ऐलान कर सऊदी अरब ने बड़ी पहल की थी। शिया और सुन्नी जमात के अगुवा दोनों देशों की नजदीकी वैश्विक राजनीति के लिहाज से भी बेहद अहम है। अब इसी कड़ी में सऊदी अरब ने सीरिया के साथ भी अपने कूटनीतिक संबंधों को बहाल करने का फैसला लिया है। दोनों देशों ने एक दशक पहले संबंध समाप्त कर लिए थे और दूतावासों को बंद कर दिया गया था।
अब सीरिया और सऊदी अरब ने फैसला लिया है कि वे एक-दूसरे के यहां अपने दूतावासों को फिर से खोलेंगे। माना जा रहा है कि ईरान से सऊदी अरब की नजदीकी के चलते ऐसा हुआ है। ईरान की ओर से सीरिया को मदद की जाती रही है। इसी के चलते सऊदी अरब की उससे दूरी थी। अब जबकि खुद ईरान ने सऊदी अरब से दोस्ती का फैसला कर लिया है तो फिर सीरिया के संबंध भी सुधरते दिख रहे हैं। 2011 में सीरिया में गृह युद्ध छिड़ने के बाद से ही अरब देशों ने सीरिया को अकेला कर दिया था, लेकिन अब वह अरब सियासत का हिस्सा बनता दिख रहा है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ईद के बाद दोनों देश दूतावासों को खोलने की शुरुआत करेंगे। फिलहाल सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं मीडिया के अनुसार सीरिया के साथ बातचीत जारी है और जल्द ही दूतावास खोले जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के अलावा सऊदी अरब और कतर जैसे देश भी सीरिया में कई विद्रोही गुटों का समर्थन करते रहे हैं। ऐसे में सऊदी अरब के पाला बदलने से हालात अलग हो सकते हैं। दरअसल सीरिया में बशर अल असद की सरकार ईरान और रूस की मदद से देश के ज्यादातर हिस्सों में विद्रोहियों को नियंत्रित करने में सफल रही है। भले ही सऊदी अरब ने अपने रवैये में बदलाव कर लिया है, लेकिन अमेरिका पुरानी नीति पर ही कायम दिख रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि हमारा स्टैंड पहले की तरह ही है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के फैसले से दूसरे देशों पर कोई असर नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button