मुख्य समाचार
गोहद। गोहद सहित मालनपुर में संचालित हो रही है फर्जी क्लिनिको में मरीजों का इलाज करते हैं फर्जी डॉक्टर्स।
( एडवोकेट अमरेन्द्र सिंह) गोहद। खबर सूत्रों के हवाले से अधिकारियों के संरक्षण में संचालित क्लिनिको में फर्जी डॉक्टर करते हैं इलाज कभी भी जान माल की हानि हो सकती है। इधर भी ध्यान दें:-* अगर अधिकारियों का संरक्षण नहीं है तो मामले को गंभीरता से लेते हुए फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई करें जो कि न्याय संगत होगा। *एंकर:-* गोहद सहित मालनपुर में फर्जी क्लीनिक संचालित हो रही है उन्हीं फर्जी क्लिनिको में फर्जी डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है लेकिन रिश्वत के आड़ में यह सारा मामला दब जाता है, आए दिन सरकारी डॉक्टरों द्वारा रिश्वत लेने के मामले सामने आते हैं, यह इस बात का सबूत है कि कहीं ना कहीं अधिकारियों के संज्ञान में रहता है फर्जी क्लीनिंग संचालित हो रही है, लेकिन रिश्वत की आड़ में इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती है। *इनका कहना है:-* जांच दल द्वारा जांच कराने के उपरांत कार्यवाही जल्दी ही की जाएगी। *यूपीएस कुशवाह मुख्य चिकित्सा अधिकारी भिंड* *इनका कहना है:-* अगर फर्जी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है तो यह कानूनी रूप से गलत है, इन फर्जी डॉक्टरों पर कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि यह आम-जनों के जीवन से जुड़ा हुआ मामला है। *सुषमा सिंह वरिष्ठ भाजपा नेत्री* *इनका कहना है:-* अगर कहीं भी फर्जी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है तो मामला गंभीर है इन फर्जी डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए। *राजीव कौशिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं संभावित प्रत्याशी गोहद विधानसभा।* *इनका कहना है:-* अगर फर्जी डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है तो यह कानूनी अपराध है इन फर्जी डॉक्टरों को पर कार्यवाही होनी चाहिए। *रंजीत सिंह संचालक ड्रीम वैली पब्लिक कैरियर स्कूल मालनपुर* *इनका कहना है:-* फर्जी डॉक्टरों द्वारा इलाज करने का मामला गंभीर होता है, संबंधित अधिकारी को यह चाहिए कि फर्जी डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही करें। *रामनारायण हिंडोलिया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भिंड* *इनका कहना है:-* हां यह बात सत्य है कि गोहद एवं मालनपुर में क्लिनिको पर फर्जी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाता है इन फर्जी डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए जो कि न्याय संगत होगा। *आर•पी सिंह स्थानीय नागरिक गोहद विधानसभा
