उत्तर प्रदेश में अब रोडवेज बसों का सफर होगा महंगा, बढ़ाया गया किराया

UP में रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 1.30 रुपये करने का फैसला किया है। यह नई दरें फरवरी से ही लागू करने की तैयारी है। आसान भाषा में समझें तो अब 100 किमी की यात्रा के लिए 25 रुपये अधिक देने होंगे।
इस तरह 100 किमी के लिए 25 रुपये अधिक देने होंगे। रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी तीन वर्ष बाद हो रही है। इसके पहले 2020 में 20 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई थी। निगम अधिकारियों ने परिवहन निगम बोर्ड व उच्च स्तर से सहमति से लेकर राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) को किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा। सोमवार की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। निगम की ओर से कहा कि उसकी आर्थिक हालत खस्ता है।
बस बेड़े का सुदृढ़ीकरण व नियमित कार्य नहीं हो पा रहे हैं। कोरोना काल में बेड़े में नई बसें न शामिल होने और लंबे समय तक संचालन न होने से निगम की हालत बिगड़ी है। बसों की संचालन लागत बढ़ रही है। इस पर एसटीए ने निगम के प्रस्ताव 25 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी किराया बढ़ाने पर मुहर लगा दी। निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि किराया बढ़ोतरी का आदेश जल्द जारी होगा।
रोडवेज बसों का सफर महंगा होगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण ने सोमवार को बसों के किराये में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। फरवरी के दूसरे सप्ताह से नई दरें लागू करने की तैयारी है। अभी रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपये प्रति किमी है, जिसे 25 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस तरह नया किराया 1.30 रुपये प्रति किमी हो जाएगा।
शहरों में आटो रिक्शा का भी बढ़ेगा किराया
आटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ ने शहरों में किराया बढ़ाने का प्रस्ताव सौंपा था। उस पर भी एसटीए ने मुहर लगा दी है। किराया कितना बढ़ेगा अभी तक स्पष्ट नहीं है, प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है। विभाग जल्द अधिसूचना जारी करेगा।
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में परिवहन निगम के प्रस्ताव पर सहमति दी गई है। इसी तरह शहर में आटो रिक्शा का किराया बढ़ाने पर भी मुहर लगी है।
210 करोड़ हो चुका है रोडवेज का घाटा
पिछले 10 वर्षों में हर साल किराया बढ़ता रहा है, कई वर्षों में किराये में बढ़ोतरी दो-दो बार हुई है लेकिन, इधर तीन साल से किराया न बढ़ने से निगम का घाटा दिसंबर 2022 तक 210 करोड़ हो चुका है
Roadways Bus fare Hike : उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने की मंजूरी राज्य वाहन प्राधिकरण ने दे दी है. बसों का किराया के साथ ऑटो और टेंपो का किराय भी महंगा होगा.
यूपी में बसों का किराया बढ़ाने का फैसला ऐसे वक्त लिया गया है, जब योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में रोडवेज बसों के आधुनिकीकरण के लिए बड़ा फैसला कर चुकी है. इसमें रोडवेज बस अड्डों के आधुनिकीकरण के साथ रोडवेज बसों के पुराने बेड़े को हटाने और नई आधुनिक सुविधाओं वाली बसों को लाने का फैसला भी शामिल है. नोएडा में इंटरनेशनल बस अड्डे का काम शुरू हो गया है, जहां पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं बस यात्रियों के लिए मुहैया कराई जाएंगी.
बसों की दूरी के हिसाब से अनुमानित किराया
गोरखपुर-नोएडा- 780 किमी- 195 रुपये
(gorakhpur to noida distance)
कुशीनगर -नोएडा – 835 किमी- 208 रुपये
(Kushinagar Noida Distance)
आगरा-ग्रेटर नोएडा – 185 किमी- 46 रुपये
(Agra Greater Noida Distance)
झांसी से नोएडा – 434 किमी- 108 रुपये
(Jhansi Noida Distance) –
पीलीभीत-मथुरा- 270 किमी – 67.5 रुपये
(Pilibhit Lucknow Distance)
मथुरा से लखनऊ – 396 किमी – 99 रुपये
(Mathura Lucknow Distance)
आगरा से लखनऊ- 335 किमी – 83.75 रुपये
(Agra Lucknow Distance)
अयोध्या से नोएडा- 647 किमी – 161.75 रुपये
(Ayodhya Noida Distance)
लखनऊ-कानपुर – 70किमी – 17.5 रुपये
(Lucknow Kanpur Distance)