मुख्य समाचार
दिमनी विधायक रविंद्र सिंह भिडौसा ने जनहितैषी मुद्दों को लेकर निकाली यात्रा
दिमनी विधायक कुँ.रविंद्र सिंह भिड़ौसा द्वारा बढ़ती हुई महगाई ,बेरोज़गारी एवं अन्य जनहितेशी मुद्दों को लेकर दिमनी क्षेत्र में निकाली जा रही पद यात्रा आज ग्राम भदौरियापुरा ,खेरवाले का पुरा,मानपुर रजपूती, कुम्हर पुरा (लेपा), पहुंची जिस , यात्रा मे साथी, स्वामी सदानंद माहराज जी, अरबिन्द्र सिंह तोमर, योगेंद्र सिंह तोमर, हर्ष सिंह तोमर (बड़ा गांव ), मंजू सिकरवार सोनू सिंह तोमर (बकनासा), बल्लूसिकरवार, भूरा सिकरवार, रामपाल सिंह तोमर (बड़ागांव), रवि पंडित, सोनू भदौरिया(भदौरिया पुरा), शेरु सिंह तोमर (तरेनी), रामु सिंह तोमर , राघबेन्द्र सिंह , गजेंद्र सिंह तोमर रविंद्र प्रजापति सरपंच (मानपुर), बाबूराम सरपंच लेपा, पिंकी परमार, प्रमोद बगेल, इलू मिश्रा, छबीराम प्रजापति, एवं अन्य जन साथ यात्रा मे चले
