मुख्य समाचार
जौरा। अटल प्रोग्रेस वे: 28 को जौरा में जुटेंगे किसान, सामूहिक रूप से दावे-आपत्तियां पेश करेंगेजापथाप में हुई किसान चौपाल, पूर्व विधायक बोले-एक इंच भी जमीन नहीं देंगे किसान।
मुरैना। अटल प्रोग्रेस वे में किसानों की उपजाऊ जमीन अधिग्रहीत किए जाने के विरोध में जापथाप गांव में एक दर्जन गांवों के किसान मंगलवार को एकत्रित हुए। यहां सर्वसम्मति से तय किया गया कि 28 जनवरी को सुबह 10 बजे 50 से अधिक गांवों के सैकड़ों किसान जौरा मंडी प्रांगण में एकत्रित होंगे। यहां से जुलूस निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सामूहिक रूप से दावे-आपत्तियां पेश करेंगे। किसान चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने कहा कि जब किसान अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है तो सरकार क्यों जबरदस्ती अटल प्रोग्रेस वे हमारे ऊपर थोपने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो पुराने सर्वे के आधार पर बीहड़ों में हाईवे बनाए अथवा नहर के एक हिस्से का चौड़ीकरण कर उसे हाईवे के रूप में डवलप करे अथवा पहले से स्थित एनएच-552 को फोरलेन बना दे। लेकिन हम अपनी एक इंच जमीन अटल प्रोग्रेस वे के लिए नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हाईवे के लिए कहां, कौन सी जमीन ली जा रही है, इसके सर्वे नंबर भी पटवारी-आरआई किसानों से छिपा रहे हैं। चौपाल में जापथाप, तिंदोखर, रजौधा, जापथाप, उत्तमपुरा सहित एक दर्जन गांवों के किसान शामिल हुए। किसान चौपाल में कार्यक्रम का सफल संचालन उदयवीर सिंह सिकरवार जी ने किया एवं नागेश शर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पुर्व विधायक महेश मिश्रा जी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ जी कांग्रेस के सोवरन सिंह गुर्जा, किसान नेता ग्याराम सिंह धाकड़ एकता परिषद के उदयभान सिंह परिहार चम्बल घाटी किसान संघर्ष समिति के संयोजक लखन सिंह मिलौआ , पुष्पराज सिंह, नरेश सिंह, प्रदीप सिंह जादौन आदि किसान जन मौजूद रहे।
