मुख्य समाचार
मुरैना। के देवगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही हत्या के प्रयास में फरार ईनामी 5000 रु. के आरोपी को किया गिरफ्तार।
मुरैना पुलिस अधिक्षक आशुतोष बागरी अति. पुलिस अधिक्षक श्री रायसिहं नरवरिया के निर्देशन में एंव एसडीओपी जौरा श्री मति ऋतु कावरे के मार्गदर्शन चल रहे धरपकड अभियान मे देवगढ पुलिस को मिली बड़ी सफलता आज दिनांक को मुखबिर की सुचना पर से थाना हाजा के अप.क्र.138/22 धारा 307,336,294, 506,34 ताहि ईजाफा 25,27 आर्म्स एक्ट मे फरार 5000 रु. के ईनामी बदमाश को ग्राम तुस्सीपुरा से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया कार्यवाही में ना प्रभारी देवगढ, एस.एस. चौहान, सउनि. राकेस गोयल प्र.आर. 921 गुल्ठुराम,प्र.आर.245 भारत सिह, आर. 1246 भरत, आर, 1087 अनूप, आर.1181 चन्द्रवीर सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही
