उत्तरप्रदेश
क्षत्रिय वीर सपूतों का इतिहास में अमूल्य योगदान पूज्य वेदांती जी महाराज।
कानपुर के सजेती घाटमपुर में गौरव क्षत्रिय महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता परम पूजनीय सदगुरुदेव महामंडलेश्वर श्री सियावल्लभ दास वेदांती जी महाराज ने की।इस अवसर पर देश भर से आए क्षत्रियों ने महाराज जी का भव्य स्वागत किया भारत की भूमि वीरों एवं महापुरुषों की जननी है। यहां की संस्कृति और मान्यताओं में देशप्रेम सर्वोपरि है। यह बात पूज्य सिया बल्लभ वेदांती जी महाराज ने महाराज खेत सिंह खंगार जयंती पर कही क्षत्रिय गौरव महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज देश में अग्रणी स्थान रखता है। इसके वीर सपूतों का इतिहास में अमूल्य योगदान है, जिसे भुलाकर समृद्ध भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है।देशभक्ति एवं प्रेम ने युवाओं के दिल दिमाग पर गहरा असर किया है। युवा पीढ़ी को रोमांचित कर इतिहास की घटनाओं से परिचित कराया। कार्यक्रम के प्रभारी ठाकुर यश वीर सिंह जी व बागी सम्राट दद्दा मलखान सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति में सम्पूर्ण समारोह आयोजित हुआ
