उत्तरप्रदेश
जननी सुरक्षा के लंबित भुगतान का शीघ्र निराकरण करें – कमिश्नर श्री सिंह
ग्वालियर चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने चंबल संभाग के मुरैना, भिंड और श्योपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि जननी सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत लंबित भुगतान का शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें। आगामी समीक्षा बैठक में लंबित भुगतान की स्थिति परिलक्षित नहीं होना चाहिए, अगर भुगतान की स्थिति आती है तो जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। कमिश्नर श्री सिंह ने बताया कि चंबल संभाग में 27 हजार 470 जननी सुरक्षा का भुगतान होना है। यह 1 अप्रैल 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक की स्थिति में है। सर्वाधिक 14 हजार 210 जननी सुरक्षा के भुगतान मुरैना में लंबित हैं। भिंड जिले में 8 हजार 535 जिले में 4 हजार 725 भुगतान शेष है।
