ग्वालियर
ग्वालियर शिक्षक को लगाया 50 हजार का चूना ठग बोला- आपके पति ने कहा है अकाउंट में पैसे भेज दूं, लिंक भेजी और खाता साफ
ग्वालियर में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर को ठग 50 हजार रुपए का चूना लगा गए। ठग ने स्कूल टीचर के मोबाइल पर कॉल कर कहा कि आपके पति ने आपका नंबर दिया है। उनको कुछ पेमेंट भेजना था। वो आपको भेज देता हूं। पेमेंट आ ही रहा था इसलिए स्कूल टीचर ने भी सहमति दे दी। इसके बाद ठग ने दो लिंक भेजीं और महिला के ओपन करते ही उनके अकाउंट से लगभग 50 हजार रुपए निकल गए। फिर एक लिंक और आई इसमें 20 हजार रुपए निकलने ही वाले थे कि स्कूल टीचर को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने ट्रांजेक्शन रोक दिया। घटना कसेरा ओली लश्कर की है। घटना के बाद पीड़ित स्कूल टीचर ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। शहर के कसेरा ओली निवासी 44 वर्षीय कल्पना व्यास पत्नी अविनाश व्यास शिक्षिका हैं। वह एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। एक दिन पहले उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम अभिषेक मर्चेंट बताया। साथ ही कहा कि उनके पति ने आपका मोबाइल नंबर दिया है और कुछ पेमेंट उनके खाते में भेजना है। पेमेंट भेजने पर उन्होंने समझा कि शायद पति को किसी से रुपए लेना होगा। उनका अकाउंट में कुछ परेशानी होगी इसलिए उसका नंबर दिया है तो उन्होंने स्वीकृति देते हुए अपना ई-वॉलेट (गूगल-पे) नंबर दे दिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर पेमेंट स्वीकार करने का लिंक मैसेज आया तो उन्होंने उसे क्लिक कर ओपन कर दिया। इसके बाद तीन से चार बार इसी तरह मैसेज आए और वह उसे क्लिक करती गईं। अभी कॉल करने वाला मैसेज भेज रहा था कि तभी उनके पास बैंक का मैसेज आया कि उनके खाते से लगभग 50 हजार रुपए निकल गए हैं। इसका पता चलते ही उन्हें शंका हुई और कॉल पर मौजूद युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि अभी यह लास्ट ट्रांजेक्शन है और इसके होने के बाद उनके खाते में पैमेंट पहुंच जाएगा, लेकिन ठगी का अहसास होते ही उन्होंने कॉल कट किया। साइबर सेल में की शिकायत इसके बाद स्कूल टीचर ने अपना बैंक अकाउंट देखा उसमें से 50 हजार लैस हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने पति को कॉल कर पूछा कि किसी को उन्होंने उसका नंबर दिया था क्या पेमेंट के लिए। इस पर पति ने बताया कि उन्होंने किसी को कोई नंबर नहीं दिया। इसके बाद स्पष्ट हो गया कि वह ठगों की शिकार बनी हैं। आखिर में स्कूल टीचर संदेह होने पर कॉल कट नहीं करती तो 20 हजार और निकल जाते। इसके बाद वह साइबर सेल पहुंची और शिकायत की। यह रखें सावधानी - कोई भी अनजान लिंक भेजे तो उसे ओपन न करें - कोई भी पेमेंट अकाउंट में कैश कराने के लिए किसी भी तरह की लिंक पर क्लिक या ओपन नहीं करना होता है - ठगों द्वारा खाता खाली करने के लिए यूपीआई कोड स्कैन करने सेंड किया जाता है - मोबाइल पर आने वाला OTP आपके लिए होता है, इसको किसी से शेयर न करें - अपने बैंक अकाउंट, मोबाइल इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डिटेल किसी से शेयर न करें
