ग्वालियर
ग्वालियर छात्रा को अपहरण का प्रयास कब्रिस्तान ले जाकर बेल्टो से पीटा
ग्वालियर में एक 13 वर्षीय छात्रा के अपहरण का प्रयास हुआ है। दो युवकों ने सहेली के घर मिलने जा रही छात्रा का जबरन अपहरण कर लिया। आरोपी उसे कब्रिस्तान लेकर पहुंचे। यहां छात्रा के विरोध करने पर उसे बेल्ट से पीटा। इसी समय छात्रा के परिजन पहुंच गए तो अपहरणकर्ता उसे छोड़कर भाग गए। घटना बहोड़ापुर में घोसीपुरा कब्रिस्तान की है। घटना का पता उस समय चला जब चचेरी बहन ने छात्रा के अगवा होने की जानकारी परिजन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा की शिकायत पर अपहरण का प्रयास करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह है मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सुनारों की बगिया निवासी 13 वर्षीय छात्रा काजल (बदला हुआ नाम) अपनी चचेरी बहन के साथ घोसीपुरा में रहने वाली सहेली के घर जा रही थी। अभी वह घोसीपुरा फाटक के पास पहुंची ही थी कि इंस्ट्राग्राम पर कुछ समय पहले दोस्त बने रोहित गुर्जर ने अपने दोस्त अंकित भदौरिया के साथ मिलकर उसका रास्ता रोककर उसे जबरन बाइक पर बिठा लिया] तभी उसकी चचेरी बहन ने रोकने का प्रयास किया तो उसे धक्का देकर वह अपहरण कर छात्रा को घोसीपुरा कब्रिस्तान में ले गए। उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपियों ने बेरहमी से उसकी बेल्टों से मारपीट कर दी। इसी बीच छोटी बहन घर पहुंची और छात्रा को अगवा कर ले जाने की जानकारी परिजन को दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देकर भाग निकले। परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और दोनों बदमाश युवको की शिकायत की। पुलिस ने दोनों युवको के खिलाफ अपहरण, मारपीट, एससीएसटी एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों से सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान पीड़ित छात्रा ने बताया कि छोटी बहन के साथ घोसीपुरा में रहने वाली सहेली के घर जा रही थी। तभी वह घोसीपुरा फाटक के पास पहुंची ही थी कि रोहित गुर्जर ने अपने दोस्त अंकित भदौरिया के साथ मिलकर उसका रास्ता रोककर उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया। विरोध किया तो कब्रिस्तान के अंदर ले जाकर बेल्ट से पीटा। आरोपियों से कुछ समय पहले सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर दोस्ती हुई थी। पुलिस का कहना सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है कि छात्रा ने परिजन के साथ आकर शिकायत की है। दो युवकों के द्वारा अपहरण कर छेड़छाड़ की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
