मुंह की ओर से पकड़कर बोरे में भरा

मेरठ: मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में मवाना किला रिंग रोड पर एक विशालकाय अजगर निकल आया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्कयू किया। अजगर इतना बड़ा था कि पकड़ने के लिए वन विभाग को 5 लोगों को पूरी टीम लगानी पड़ी। वनकर्मियों ने मुंह की ओर से अजगर को पकड़कर बोरी में भरकर जंगल में छोड़ा।2 घंटे तक चला रेस्कयूअजगर को पकड़ती वन विभाग की टीमगंगानगर क्षेत्र के मवाना किला रिंग रोड पर पी पॉकेट में अजगर मिलने सनसनी मच गई। जानकारी होने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 15 फुट लंबे अजगर को पकड़ लिया। पूरे 2 घंटे मशक्कत करने के बाद टीम अजगर को पकड़ पाई। मवाना किला रिंग रोड पर स्तिथ पी पॉकेट में लोगों ने अजगर देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वन विभाग की टीम को मामले की जानकारी दी गई । इस दौरान वन विभाग की टीम ने मशक्कत करते हुए करीब 15 फीट लंबे अजगर को पकड़ लिया।