मुख्य समाचार
प्राथमिक शिक्षक ने न्यू पेंशन की राशि को मख्यमंत्री कोष में किया दान
प्राथमिक शिक मध्यप्रदेश सरकार के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग दिन प्रति दिन तेज होती नजर आ रही है कर्मचारियों की नाराजगी इस बात का सटीक उदाहरण है हुआ कुछ इस तरह कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुरा जन शिक्षा केन्द्र मोहना विकास खंड पुनासा जिला खंडवा मध्यप्रदेश में पदस्थ शिक्षक श्री देवराज मणिक का एक पत्र कल शोसल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसमें उन्होंने हनुमान मंदिर राजपुरा में हनुमान जी के समक्ष करवा चौथ के अवसर पर अपनी धर्म पत्नी श्रीमती भगवती बाई मणिक के साथ हनुमान जी के समक्ष ये घोषडा़ की अगर मध्यप्रदेश सरकार पुरानी पेंशन लागू नहीं करती हैं तो में देवराज मणिक आठ माह बाद सेवानिवृति होने पर भी न्यू पेंशन से मिलने वाली राशि को नहीं लूंगा और उस राशि को मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान को दान करने की घोषणां करता हूँ आखिर वायरल पत्र से कर्मचारी क्या सिद्ध करना चाहते हैं ये तो वायरल पत्र की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा
