मुख्य समाचार
सोने की कीमतों ने रचा नया इतिहास, पहली 1लाख से पार
सोने की कीमतों ने रचा नया इतिहास, पहली बार 1 लाख के पार पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड का रेट Gold Rate: सोने की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं. मंगलवार को सोने ने इतिहास रच दिया और ये पहली बार एक लाख रुपये के पार निकल गया. बीते 6 दिनों में सोना करीब 6000 रुपये महंगा हुआ है. 22 Apr 2 पहली बार 1 लाख रुपये के पार सोने के दाम Photograph: (Freepic) Gold Rate: सोने की कीमतों में इस साल नया इतिहास रच दिया. अमेरिकी शेयर बाजार में मचे हाहाकार और डॉलर की कीमतों में आई गिरावट के बीच 10 ग्राम सोने के दाम पहली बार एक लाख रुपये के पार निकल गए हैं. मंगलवार के शुरुआती कारोबार में ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1700 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. उसके बाद ये 99,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार चला गया. जो सोने की अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है. वहीं घरेलू सर्राफा बाजार में मेकिंग चार्ज और जीएसटी जोड़ने के बाद सोने के दाम 100000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गए हैं. एमसीएक्स पर सोने की नई कीमतें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कल यानी सोमवार को भी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. बढ़ोतरी का ये सिलसिला मंगलवार को भी नहीं थमा और सोने का भाव उछाल के साथ ओपन हुआ. इस दौरान 5 जून की एक्सपायरी वाले सोने की कीमत 98,551 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुईं. ओपनिंग के बाद इसमें तेजी शुरू हो गई और उछलकर 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. बता दें कि बीते दो दिन में ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतें 3,924 रुपये बढ़ी हैं. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सोने का भाव 95,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था. जबकि वैश्विक बाजार में सोने का भाव 3,487 डॉलर प्रति औंस के हाई तक पहुंच गया. सिर्फ छह दिनों में 6000 रुपये महंगा हुआ सोना बता दें कि पिछले छह दिनों में सोने की कीमतें लगभग 6000 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ी हैं. पिछले सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार (14 अप्रैल) को एमसीएक्स पर सोने का भाव वायदा भाव 93,252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. जो 22 अप्रैल को चढ़कर 99,178 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. यानी बीते छह कारोबारी सत्र में ही सोना दस ग्राम सोने के दाम 5,926 रुपये बढ़ गए हैं. घरेलू बाजार में सोने का भाव अगर घरेलू सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट आईबीजेए डॉट कॉम पर सोमवार को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का भाव 96,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार का भाव करीब 1650 रुपये चढ़कर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. मेकिंग चार्ज और जीएसटी के बाद ये दाम एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम के पार निकल गए.
