मुख्य समाचार
जिला चिकित्सालय मुरैना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़गढ़ एवं कैलारस में प्रसव प्रतीक्षालय का उद्घाटन।
मुरैना, जिले में मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय मुरैना, सीएचसी कैलारस एवं सीएचसी पहाड़गढ़ में प्रसव प्रतीक्षालय (बर्थ वेटिंग रूम) की स्थापना की गई है। यह पहल मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना और सीएमएचओ डॉ. पद्मेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गृह प्रसव को कम करना और माताओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुरैना एवं श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने जिला चिकित्सालय मुरैना में बर्थ वेटिंग रूम का उद्घाटन किया। जबकि पहाड़गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला पंचायत सदस्य श्री हरी सिंह कुशवाह एवं सरपंच पहाड़गढ़ श्री शैलेन्द्र सिंह शाक्य और सीएचसी कैलारस पर जिला जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल धाकड़ ने प्रसव प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय और सिविल सर्जन डॉ. जीएस तोमर ने प्रसव प्रतीक्षालय की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह प्रसव प्रतीक्षालय विशेष रूप से दुर्गम क्षेत्रों और उन क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं, जहां गृह प्रसव की दर अधिक है। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, विशेष रूप से जोखिम वाली माताओं, को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य) डॉ. आनन्द बंसल के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एस.पी. श्रीवास्तव और अंतरा फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम लीड डा. शैली दत्ता, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी नवनीत श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा ने प्रसव प्रतीक्षालय की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। डॉ. बंसल ने बताया कि इन प्रतीक्षालयों में उन गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तिथि के 7-10 दिन पहले भर्ती किया जाएगा, जो दुर्गम क्षेत्रों में रहती हैं या जिन्हें उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था है। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर महिलाओं को लेबर रूम में शिफ्ट किया जाएगा, ताकि उन्हें सुरक्षित प्रसव सेवाएं मिल सकें। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय मुरैना में आरएमओ डा. डी एस यादव, सहायक प्रबंधक श्री रविन्द्र प्रजापति, पीआईसीयू के डा. दिलीप राठौर, डा. गजेन्द्र सिंह कुशवाह, पहाड़गढ़ में सीबीएमओ डा. अनुभा महेश्वरी, अंतरा फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी दीपेश राजपूत, बीपीएम शिवेन्द्र अवस्थी, डा. कुलदीप तोमर, सीबीएमओ कैलारस डा. एस.आर. मिश्रा, प्रभारी बीपी एम सत्येन्द्र धाकड़ और लेबर रूम स्टाफ आरती अटेरिया, उषा तोमर, आरती, माया प्रजापति, रागिनी चौहान सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस प्रसव प्रतीक्षालय की स्थापना से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में माताओं को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और उन्हें सुरक्षित प्रसव के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
