मुख्य समाचार
सूबेदार मलखान सिंह परमार ने पेश की मानवता की मिसाल भीषण गर्मी में नंगे पैर घुम रही बच्चियों को पहनवाई नई चप्पल जूते
मुरैना, आज मतगणना ड्यूटी ब्रीफिंग हेतु पुलिस बल पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना परिसर में बुलाया गया था जहा मुख्य स्टील गेट पर 03 गरीब बालिकाएं नंगे पैर खड़ी थी , चूंकि कॉलेज का मैन स्टील गेट बंद था तो वो तीनो गेट के बाहर से ही पुलिस बल को देख, मासूमियत और करुण स्वर में अपने लिए चप्पल दिलाने की गुहार लगा रही थी, सहसा सूबेदार मलखान सिंह के कानों तक उन मासूम बच्चों की आवाज पहुंच गई, जब सूबेदार मलखान सिंह ने गेट के पास पहुंच कर देखा तो पता चला की उन गरीब 03 बालिकाओं मै से 02 बालिकाओं के पैरों में चप्पल ही नही हैं, एक के पास है भी पर टूटी हुई जिससे गरम रेत में उनके पैर झुलसे जा रहे हैं, तब उन तीनों को नजदीक की जूते चप्पल की दुकान पर ले जाया गया और उन 03 को की उनकी पसंद की चप्पलें दिलाई, तब उनके चहरे की खुशी कुछ अलग ही थी, जिसे देख जो असीम आनंद मिला उसके लिए शब्द ही नही है।
