मुख्य समाचार
गर्मी का सितम अभी जारी रहेगा, 4 दिनों में लू से 320 से ज्यादा लोगों की मौत।
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश बिहार से दिल्ली तक उत्तर भारत के सभी राज्य भीषण हीटवेव की चपेट में हैं. गर्मी इतनी है कि लोगों की जान चली जा रही है. प्रचंड गर्मी और लू के चलते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 79, ओडिशा में 44, बिहार में 48 और झारखंड में 16 की जान चली गई. पिछले 4 दिनों में गर्मी ने राजस्थान में 60, दिल्ली में एक की जान ले ली है. झारखंड के अस्पतालों में 1,326र्डों र्ती हैं. कई स्थानों पर, हीटस्ट्रोक वार्डों में जगह की कमी हो रही है. देश में पिछले 4 दिनों में लू से 320 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को कानपुर में देश का सबसे अधिक तापमानों 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरे स्थान पर हरियाणा का सिरसा है, यहां पारा 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली के आयानगर में पारा 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और हिमाचल में शनिवार (1 जून) को लू चलने की संभावना है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और ओडिशा दिन के साथ-साथ रात में भी गर्म रहेंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए कहा कि जून में देश के अधिकांश राज्यों में लू चलेगी. आईएमडी ने कहा कि दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों को छोड़कर जून में देश के अधिकांश हिस्सों में मासिक अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. वहीं, राहत की खबर ये है कि IMD के मुताबिक 31 मई से 2 जून के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से बहुत हल्की बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है. पहाड़ी इलाके भी गर्मी से तप रहे हैं उत्तराखंड के देहरादून में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्जि किया गया. इससे पहले वर्ष 2012 में 30 मई को अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हिमाचल प्रदेश में भी कई क्षेत्रों में लू चली. हमीरपुर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हीटवेव कितना खतरनाक? हीटवेव में जानलेवा है. इस गर्मी में जितना हो सके बाहर निकलने से बचें. चिलचिलाती धूप आपके लिए खतरनाक हो सकता है. डॉक्टर्स के अनुसार हीटवेव हमारे शरीर को कईआख तरह से प्रभावित कर सकती है. हीटवेव या लू के चलते चक्कर आना, सिरदर्द, बेहोशी जैसे लक्षण दिख सकते हैं. लू लगने से फेफड़े, गुर्दे,ग लिवर और दिमाग जैसे अंगों पर भी खतरा बढ़ता है. इसके कारण ब्लड प्रेशर में गिरावट भी होती है।
