मुख्य समाचार
मुरैना-श्योपुर का चहूमुखी विकास हो यही मेरा संकल्प मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से बदला आम आदमी का जीवन।
मुरैना, भारतीय जनता पार्टी दमखम से चुनाव लड़ रही है मुरैना-श्योपुर प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर क्षेत्र में लगातार संघन जनसंपर्क कर सरकार की उपलब्धियां को बता कर वोट की अपील कर रहे हैं सरकार ने जो वादे किए हैं उन बादो पर खरे उतरेंगे शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा मुरैना श्योपुर का चहूमुखी विकास हो इसके लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं आपका बेटा आपका भाई सदैव आपके साथ है क्षेत्र में उनका अपार समर्थन किसने मिल रहा है पिछले 10 साल के दौरान मोदी सरकार ने गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लागों की मदद के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. इसका फायदा भी देश के आम लोगों को दिखता हुआ मिल रहा है. आइए इस खबर में हम 8 बड़ी योजनाओं के बारे में जानते हैं. केंद्र में मोदी सरकार अपने नागरकिों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं से एक तरफ जहां केंद्र सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है. वहीं यह योजनाएं गरीबों के लिए वरदान साबित हुई. आइए जानते हैं मोदी सरकार की 7 योजनाओं के बारे में जिसे गरीबों के लिए वरदान कहा जाता है. *1. PM किसान सम्मान निधि योजना* यह योजना किसानों के हित के लिए बनाया गया है. इस योजना का लाभ देश भर के सभी किसानों को मिलता है. मोदी सरकार सालभर में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. ये 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में सीधे किसानों के खाते में जाते हैं. *2. आयुष्मान भारत योजना* भारत के आम लोगों को महंगे इलाज से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरूआत साल 2018 में की. इस योजना का उद्देश्य देश के 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इसके तहत सरकार 5 लाख रुपए का बीमा कवर देती है. *3. प्रधानमंत्री आवास योजना* इस योजना का उद्देश्य गरीब और बेघर लोगों को अपना घर बनवाने के लिए सहायता देकर मदद करना है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सहायता राशि दी जाती है. पीएम आवास ग्रामीण योजना गांव के लिए और पीएम आवास अर्बन योजना शहरी क्षेत्र के लिए है. ग्रामीण लोगों के लिए मोदी सरकार 1,30,000 और शहरी के लिए 1,20, 000 रुपये देती है. इसके अलावा इसमें राज्य सरकारें भी मदद करती है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण द्वारा 68858 लाभान्वित हितग्राही 2022-2023 द्वारा नवीन हितग्राही आवास स्वीकृत शहरी आवास में 7335 लाभान्वित हितग्राही स्वीकृत 2022-2023 में 156.23 राशि करोड़ रुपए में खर्च हुई है *4. PM उज्जवला योजना* यह योजना साल 2016 में देश की महिलाओं की जिदंगी में बदलाव के लिए लाया गया था. इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारक को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है. वहीं सब्सिडी में एक साल में 12 गैस सिलेंडर मिलते हैं. मार्च 2023 तक इस योजना का लाभ 9.59 महिलाओं ने लिया है. *5. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना* प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर 2023 को कारीगरों और शिल्पकारों को ध्यान में रखकर लाया गया था. इस योजना का उद्देश्य देश के कारीगरों की क्षमताओं को बढ़ाना है. इस योजना का फायदा बढ़ई, सुतार, मूर्तिकार, कुम्हार समुदाय के कारीगरों को मिल रहा है. योजना के पहले चरण में 1 लाख तक कर्ज दिया जाएगा. ब्याज की दर भी इस पर 5% से ज्यादा नहीं होगी. इसके बाद दूसरे चरण में कामगारों को 2-2 लाख रुपये कर्ज मिलेगा. *6. सुकन्या समृद्धि योजना* बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआता की थी. आर्थिक संपन्नता न होने के कारण जो परिवार अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते, खास तौर पर लड़कियों को, उनकी चिंता दूर करने के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि योजना लेकर आई. इस योजना के तहत निवेश कर बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चे के पैसे जोड़ सकते हैं. *7. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना* प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यानी PMMY प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 8 अप्रैल, 2015 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु या सूक्ष्म उद्यम से जुड़े लोगों को 3 कैटेगरी में 10 लाख तक का लोन दिया जाता है. साथ ही बिजनेस बढ़ाने के लिए भी लोन की सुविधा दी जाती है. 8.*लाड़ली बहना योजना* लाडली बहन योजना द्वारा गरीब महिलाओं का जीवन बदला है एक ₹1 के लिए मोहताज हुई गरीब बहनों के जीवन में बदलाव आया है 110995 हितग्राही बहनों को इसका लाभ मिला है 136147250 करोड़ रुपए मोदी सरकार द्वारा बहनों को दिया गया अब बहने भी सक्षम है।
