मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष पवन परिहार द्वारा किया गया चम्बल कॉलोनी मुरैना की बहुप्रतीक्षित बाउंड्रीवाल का भूमि पूजन ।
मुरैना, एकीकृत शा.मा. वि. चम्बल कॉलोनी मुरैना की बहुप्रतीक्षित बाउंड्रीवाल का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ मुरैना के जिलाध्यक्ष पवन सिंह परिहार उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती नीरू शर्मा द्वारा की गई । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक (P/S) उमेश पाठक ने बताया कि चम्बल कॉलोनी स्कूल की बाउन्ड्रीवाल की मांग विगत 20 वर्षों से स्कूल के स्टाफ और बच्चों औऱ उनके पालकों द्वारा की जा रही थी । किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही थी ..लेकिन अब मध्यप्रदेश शिक्षक संघ युवा और उत्साही जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार के अथक प्रयासों से ये असम्भव सा दिखने वाला कार्य सम्भव हो सका है। वाउन्ड्री की लागत 8.90 लाख रुपये है। जिसका कार्य m/s JBHD इन्टरप्राइसेज मुरैना के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे स्कूल के स्टाफ बच्चों और उनके पलकों में खुसी लहर दोड़ गई है। भुमि पूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ जिला महामंत्री रामोतार सिकरवार, ठेकेदार श्री विनय सिकरवार के अलावा संस्था के रामनरेश डंडोतिया, आशा पराशर, अर्चना तोमर, मनोज शर्मा,राममूर्ति डंडोतिया उपस्थिति रहे । भूमि पूजन कार्यक्रम में पांडित्य क्रिया पंडित श्री कृष्ण गोपाल(मुन्ना)पराशर जी द्वारा कारवाई गई ।
