मुख्य समाचार
शादी में हर्ष फायरिंग में दो युवक सहित एक बच्चा घायल ग्वालियर रोड के कृष्णा मैरिज गार्डन में हुई फायरिंग।
भिंड - शहर की ग्वालियर रोड स्थित कृष्णा मैरिज गार्डन में देर रात बंदूक लहराते हुए तीन युवक आयें और उन्होंने हर्ष फायर किए जिसमें दो लोगों कें पैरों में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं पास में खड़ा एक बच्चा भी घायल हो गया , गार्डन में मौजूद लोगों ने युवक से छीनी बंदूक आरोपी मौके से हुए फरार , घायल युवक भिंड से ग्वालियर रेफर , देर रात देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची , पुलिस नें बंदूक कीं जप्त , देहात थाना पुलिस ने गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों कें माध्यम से आरोपियों की तलाश की शुरू !
