मुख्य समाचार
भिंड नवयुवक ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या।
भिंड जिले के मेहगांव थाना अंतर्गत खिरिया तोर गांव में 27 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली है। युवक अपनी बुआ के घर शादी में शामिल होकर वापस लौटा हुआ था। जब परिवार जन भांत पहनकर वापस लौटे तो उन्हें युवक फंदे पर झूलता हुआ मिला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मेहगांव के खिरिया तौर गांव में रहने वाले नरेंद्र पुत्र पूरन जाटव उम्र 27 साल बीती रात अपने बुआ के घर बहन की शादी में शामिल होने के लिए गया हुआ था सुबह करीब 4:00 बजे के वक्त परिवार वालों से यह कहकर वापस लौट आया कि घर पर कोई नहीं है सुना है मैं जा रहा हूं। परिवार के अन्य सदस्य भांजी की शादी में भांत पहनने के लिए रुक गया। परिवार के अन्य जन दोपहर करीब 2:00 के आसपास वापस लौटे तब उन्हें घर के अंदर नरेंद्र फंदे पर झूलता हुआ मिला। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी मेहगांव थाना पुलिस को दी गई। मेहगांव थाना पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दिए पुलिस ने मृतक का पीएम करा कर बॉडी परिजनों को सौंप दी पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
